भारत ने सबसे नई पनडुब्बी को ऑस्ट्रेलिया भेजा है....इस नई सबमरीन का नाम है INS वागीर...ये स्वदेशी पनडुब्बी है और पहली बार भारत ने किसी पनडुब्बी की इतनी दूर रणनीतिक तैनाती की है....पहली बार भारत की पनडुब्बी 7000 किलोमीटर की दूरी तय करके किसी दूसरे देश के बंदरगाह पर पहुंची है...
INS वागीर पनडुब्बी कलवरी क्लास की सबसे नई सबमरीन है....इसे जनवरी 2023 में ही भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया है...कलवरी क्लास की सबमरीन को भारत फ्रांस के साथ मिलकर बना रहा है...INS वागीर की खासियत बात करें तो ये स्कॉर्पीन क्लास की डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक सबमरीन है...इसका डिसप्लेसमेंट करीब 1700 टन और लंबाई 67.5 मीटर है...INS वागीर पानी के अंदर 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है...औऱ इसकी ऑपरेशनल रेंज 12 हजार किलोमीटर तक है...इसमें हर वक्त 40 से ज्यादा नौसैनिक तैनात रह सकते हैं...और सबसे बडी बात कि ये लगातार 50 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है....समंदर में 350 मीटर की गहराई तक जाने में सक्षम है....ताकि दुश्मन की पकड़ में नहीं आ सके.... भारत ने इस सबमरीन को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और डिकॉय सिस्टम से लैस किया है....एंटी-टॉरपीडो सिस्टम से ये लैस है...साथ ही इस पर टॉरपीडो ट्यूब और एंटी-शिप मिसाइलें भी फिट हैं...भारतीय नौसेना अब अपनी सबमरीन ताकत से दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी मिशन को करने में सक्षम है...भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ गई है...
[ India has sent the newest submarine to Australia....the name of this new submarine is INS Vagir...This is an indigenous submarine and for the first time India has made such a long strategic deployment of a submarine....For the first time an Indian submarine has reached the port of another country by covering a distance of 7000 kms...
INS Vagir submarine is the newest submarine of the Kalvari class….It has been commissioned in the Indian Navy only in January 2023…The Kalvari class submarine is being built by India with France…The specialty of INS Vagir If we do, it is a diesel-electric attack submarine of the Scorpene class…its displacement is about 1700 tons and its length is 67.5 meters…
INS Vagir moves at a speed of 37 kilometers per hour under water…and its operational range is 12 It has a range of up to 1000 kilometres...more than 40 marines can be stationed in it all the time...and the biggest thing is that it can stay under water continuously for 50 days....in going to a depth of 350 meters in the sea. Is capable….so that the enemy cannot be caught….
India has equipped this submarine with electronic warfare and decoy system….it is equipped with anti-torpedo system…as well as this But Torpedo tubes and Anti-ship missiles are also fitted...Indian Navy is now capable of carrying out any mission in any corner of the world with its Submarine strength...Indian Navy's strength has increased manifold..]