• India Tejas Fighter Aircraft

  • Aug 25 2023
  • Length: 4 mins
  • Podcast

India Tejas Fighter Aircraft

  • Summary

  • तेजस में पीएम मोदी ने भरी उड़ानभारत का स्वदेशी फाइटर एयरक्राफ्ट तेजस...जिसे दुनिया का सबसे हल्का और फुर्तीला लड़ाकू विमान माना जाता है...भारत ने अपनी वायुसेना के बेडे में तेजस विमानों को बडी तादात में शामिल करने का प्लान बनाया है...डिफेंस रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स मिग-21 फाइटर की जगह तेजस फाइटर जेट को शामिल करना चाहती है...और 300 से ज्यादा अलग-अलग वर्जन के तेजस एयरक्राफ्ट एयरफोर्स में अगले कुछ साल में शामिल होंगे...तेजस एयरक्राफ्ट के भारत ने तीन वर्जन बनाएं हैं...पहला तेजस मार्क-1 जिसे वायुसेना में साल 2016 में शामिल किया गया था...इसकी पहली यूनिट को फ्लाइंग ड्रैगर्स कहा जाता है...दूसरा है तेजस मार्क-1A...जिसके 100 नए विमान एयरफोर्स में साल 2024 से शामिल होंगे..तीसरा तेजस मार्क-2...जो साल 2026 से एयरफोर्स की ताकत बनेगा...तेजस मोस्ट एडवांस सुपरसोनिक फाइटर जेट है...ये दुनिया का सबसे छोटा मल्टीरोल टैक्टीकल वॉरप्लेन है...'तेजस' बेहद हल्का और फुर्तीला फाइटर जेट है...हवा में कलाबाजियां खाकर दुश्मन को चकमा देने में सक्षम है...तेजस हवा में ही तेल भरवा सकता है...और 460 मीटर के रनवे पर दौड़कर टेकऑफ करने में कैपेबल है...यही वजह है कि ये समंदर में INS विक्रमादित्य एयरक्राफ्ट कैरियर से भी उडान भर सकता है...और आसमान में 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है... तेजस मार्क-1 से ज्यादा एडवांस तेजस मार्क-1ए को बनाया गया है...जानकारी के मुताबिक इसमें 43 नई खूबियां हैं...ये इलेक्ट्रानिक वारफेयर सूट और वियोंड द विजुअल रेंज मिसाइल से लैस है....तेजस मार्क-1ए की ताकत की बात करें तो इसकी रफ्तार 2200 किलोमीटर प्रति घंटा है....ये एक साथ 9 तरह के हथियार लोड और फायर कर सकता है...लेजर गाइडेड बम, ग्लाइड बम के साथ-साथ एंटी रेडिएशन और एंटी शिप मिसाइल भी दाग सकता है....भारत ने इसे एयर डिफेंस, समुद्री टोही और हमले की भूमिका निभाने के लिए डिजाइन किया है...बताया जा रहा है कि तेजस मार्क-1ए में 60 फीसदी हथियार स्वदेशी हैं....जिसमें अस्त्र और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल भी शामिल हैं...और इसके वायुसेना में शामिल होने से वायुसेना की ताकत कई गुना बढ जाएगी...भारत के तेजस फाइटर जेट की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के कई देशों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है...जिनमें मिस्र, अर्जेंटीना, ...
    Show More Show Less
activate_Holiday_promo_in_buybox_DT_T2

What listeners say about India Tejas Fighter Aircraft

Average customer ratings

Reviews - Please select the tabs below to change the source of reviews.